
वाशिंगटन । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) महानिदेशक टेड्रोस एडनोम गेब्येयियस ने कहा कि कोरोना महामारी लंबे समय तक बनी रहने वाली समस्या बन गई है। टेड्रोस ने एशिया और मध्य पूर्व के देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि दुनियाभर में लोगों को वैक्सीन की करीब 78 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इसके बाद भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
टेड्रोस ने सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने पर जोर देते हुए कहा कि वे एक बार फिर सभी देशों के बीच व्यापार और पर्यटन गतिविधियां शुरू होते देखना चाहते हैं। मारिया वन कर्खोवे ने बताया कि महामारी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।
इस समय पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच यूरोप में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। यूरोप के 52 देशों में अब तक 10 लाख 288 लोगों की मौत हो चुकी है।