न्यूयार्क: अमेरिका को भारत का ‘‘स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों की पूरक शक्ति का उपयोग दुनिया भर में लोगों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से समावेशी और व्यापक आधार पर विकास के लिए किया जा सकता है।

मोदी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के वैचारिक (ऑप-एड) पृष्ठ पर लिखा कि अमेरिका हमारा स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी है। भारत और अमेरिका अपने साझा मूल्यों के स्थायी और सार्वभौमिक औचित्य को मूर्त रूप देते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का समृद्ध होना वास्तव में भारत-अमेरिका साझेदारी की अंतर्निहित शक्ति का एक लक्षण, उद्यम कौशल को विकसित करने वाले माहौल के लिए संभावना और कठोर परिश्रम का प्रतिफल है।