आयोग के हस्तक्षेप पर आवेदक के आश्रम का ताला खुलवाया गया

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर सतना जिले के एक आवेदक के आश्रम का ताला खुलवाकर आश्रम का आधिपत्य आवेदक को दिला दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि लसगरी आश्रम, मैथली गली, जानकीकुण्ड, चित्रकुट, तहसील मझगवां, जिला सतना निवासी आवेदक महंत शालिकरामदास ने आयोग को एक आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने श्रीमती जयश्री पत्नी महेश प्रसाद पाण्डेय व अन्य एवं आर.बी. त्रिपाठी, थाना नयागांव छीबो, जनपद चित्रकुट, उत्तरप्रदेश के विरूद्ध गाली-गलौज कर उसके आश्रम में कब्जा कर लेने का आरोप लगाकर आयोग से न्याय दिलाने का अनुरोध किया था।

आयोग ने आवेदन पर प्रकरण दर्ज कर (प्र.क्र. 8302/सतना/2020) पुलिस अधीक्षक, सतना से प्रतिवेदन मांगा। पुलिस अधीक्षक, सतना ने प्रतिवेदन दिया है कि नयागांव पुलिस द्वारा आवेदक के आश्रम का ताला खुलवाकर पूर्ण आधिपत्य आवेदक को दिला दिया गया है। आवेदक को अब कोई परेशानी नहीं है। आवेदक अपने दिये गये शिकायत पर अब कोई कार्यवाही नहीं चाहता है। आवेदक की समस्या का निराकरण हो जाने से आयोग में यह प्रकरण अब समाप्त कर दिया गया है।