
जयपुर । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (साधारण बीमा निधि) के दिशा निर्देशानुसार राज्य कर्मियों की मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना पोर्टल पर उपलब्ध जीपीए प्रोफाइल पर स्वयं एवं नॉमिनी का विवरण अपडेट 30 नवंबर तक करना होगा। विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने कार्मिकों से (राज्य कर्मी व पुलिसकर्मी) स्वयं का एवं नॉमिनी का विवरण योजना के पोर्टल पर समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जीपीए प्रोफाइल आवश्यक रूप से 30 नवंबर तक अपडेट करने का आह्वान किया है।