वाशिंगटन । अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने साल 2024 की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा की है। दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर स्कॉट ने ट्रे गौडी के साथ एक टीवी कार्यक्रम में यह घोषणा की। आयोवा के लीडऑफ कॉकस में मतदान शुरू होने से लगभग दो महीने पहले उनकी इस घोषणा की स्कॉट के प्रचार अभियान के प्रवक्ता नाथन ब्रांड ने पुष्टि की। हालांकि इससे पहले माइक पेंस ने भी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की दौड़ से हटने का ऐलान किया था।
2024 अमरीका राष्ट्रपति चुनाव : रिपब्लिकन उम्मीदवार स्कॉट ने किया हटने की घोषणा
आपके विचार
पाठको की राय