भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके चाचा के दोस्त के खिलाफ अशलील छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उसके चाचा का दोस्त आरोपी अखिल बाथम का उसके घर आना-जाना है, जिसके चलते वो भी उसे पहचानती है। मंगलवार को वह कोचिंग जा रही थी, घर से थोड़ी दूर जाने पर उसे आरोपी अखिल मिल गया। उसने उसका रास्ता रोकते हुए बुरी नीयत हाथ पकड़ा और जबरन बाइक पर बिठाने का प्रयास करने लगा। पीड़ीता ने उसके साथ जाने से इंकार करते हुए अपना हाथ छुड़ाने का प्रयास किया तब आरोपी ने उसके साथ अशलील हरकते करनी शुरु कर दी। अपने बचाव में युवती ने शोर मचा दिया। आवाजे सुनकर आसपास को लोग उस और जाने लगे तब आरोपी वहां से भाग गया। बाद में घर पहुंची युवती ने आरोपी की सारी करतूत परिवार वालो को बताई और फिर उनके साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करादी। मामला कायम कर पुलिस ने आरोपी अखिल बाथम को गिरफ्तार कर लिया है।