बिलासपुर । शहर के तिलक नगर की विजयादशमी उत्सव समिति ने प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव और रावण दहन का आयोजन करने का निर्णय लिया है। हर साल की तरह विजयादशमी उत्सव और रावण दहन का यह कार्यक्रम तिलक नगर के देवकीनंदन स्कूल के मैदान में किया जाएगा। जिसके लिए रावण की विशाल पुतला बनाने का कार्य पूर्णता की ओर है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विजयादशमी उत्सव समिति के आयोजक लवी सिंह ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन मंगलवार 24 अक्टूबर को शाम ठीक 6 बजे शुरू हो जाएगा। इस आयोजन में 1 घंटे का आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है। तिलक नगर विजयदशमी उत्सव समिति ने सभी धर्म प्रेमी नागरिकों से इसमें पधार कर आयोजन की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।





