ओटावा । कनाडा की तिरंगा कार रैली के दौरान हमला करने वाले खालिस्तान समर्थक को पुलिस ने दबोच लिया। 28 फरवरी को आयोजित तिरंगा-मेपल कार रैली के दौरान हिंसा के मामले में पुलिस की ओर से अभी कुछ और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। ओंटारियो पुलिस के अनुसार '28 फरवरी को शाम को 4 बजे ब्रैम्पटन में रैली में शामिल महिला की कार के सामने अचानक एक शख्स आ गया। इसके बाद महिला और उसके पति के साथ उसकी बहस होने लगी और उस शख्स ने महिला पर अटैक कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान उजागर नहीं की है। उसकी उम्र 27 साल है और वह ग्रेटर टोरंटो एरिया का रहने वाला है।
बता दें कि भारत की बनी कोविड वैक्सीन के कनाडा पहुंचने की खुशी में रविवार को तिरंगा-मेपल कार रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में भारतीय तिरंगे और कनाडा के झंडे लगी हुईं 350 कारें शामिल थीं। इस रैली के दौरान हिंसा भड़क गई जिसके वीडियो भी मिले हैं। वीडियों में हिंसा के लिए जिम्मेदार कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में खालिस्तानी झंडे भी नजर आ रहे हैं। 
हिंसा की यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब भारत में लागू तीन नए कृषि कानूनों के पक्ष में बोलने वाले लोगों को धमकी देने की खबरें मिली थीं। रिपोर्ट में बताया था कि कैसे भारत समर्थक लोगों को हमले की धमकी दी जा रही है। इसके अलावा कनाडा में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को खालिस्तानियों ने हाईजैक कर लिया है। रैली का आयोजन करने वाले लोगों ने जानकारी में बताया कि इस संबंध में हिंसा, धमकी, उत्पीड़न की कम से कम 15 शिकायतें पुलिस को दी गई हैं। रैली के एक आयोजक ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि पुलिस की ओर से आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।