10 लाख से ज्यादा आबादी वाले रहने लायक शहरों में इंदौर सबसे अच्छा, भोपाल तीसरे स्थान पर
 

केंद्रीय मंत्री ने 111 शहरों का लिविंग इंडेक्स जारी किया
इंदौर वर्ष 2018 में 8वें नंबर पर था

10 लाख से ज्यादा आबादी वाला इंदौर देश में रहने के लिए सबसे मुफीद है। यह घोषणा गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सरकार के लिविंग इंडेक्स के रूप में रहने लायक शहरों की रैंकिंग के दौरान की। दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई घोषणा में मप्र के 2 शहर शामिल हैं। इसमें पहले नंबर पर इंदौर, जबकि तीसरे नंबर पर भोपाल है। बता दें कि 2018 में शुरू हुई इस रैंकिंग में इंदौर पिछली बार 8वें नंबर पर था।

केंद्रीय मंत्री हरदीपपुरी ने गुरुवार दोपहर 1 बजे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 111 शहरों के लिविंग इंडेक्स जारी किया। सरकार द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर शहरों की स्थिति के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी गई है। इसमें शहरों की स्वच्छता, आबोहवा, वहां व्यापार का स्तर से लेकर नागरिकों की जागरुकता तक हर चीज को देखा गया। सड़क कनेक्टिविटी पर भी विशेष ध्यान दिया गया। रहने लायक शहरों में नंबर -1 इंदौर अब 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस और स्वच्छता में पंच लगाने की तैयारी में जुट गया है।