
जिनेवा । भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से फिर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगा दी है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान लगातार अपनी धरती पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन से ध्यान हटाने के लिए भारत की छवि खराब करने की कोशिशों में लगा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत के यूएन स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए महान मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही परिषद का ध्यान इसकी अपनी जमीन पर हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन ने हटाने के लिए कर रहा है जो कि पहले जैसे ही बने हुए हैं।
बाधे ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं ने ये तथ्य स्वीकारे है कि उनका देश आतंकवादियों का कारखाना बनता जा रहा है। पाकिस्तान उस आतंकवाद को दरकिनार कर रहा है, जो कि मानवाधिकारों के हनन का सबसे घृणित रूप है और आतंकवाद का समर्थन करने वाले मानवाधिकारों का सबसे बुरा हनन करते हैं। बाधे ने कहा कि वे लोग जो पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे गलत कामों के बारे में बोलते हैं उन्हें जबरन अगवा करवाना, गैर न्यायिक हत्याएं और मनमाने तरीके से उन्हें हिरासत में लेने का काम पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है।