भोपाल।राज्य शासन ने जल संसाधन विभाग के गांधी सागर बांध संभाग जिला मंदसौर में पदस्थ उपयंत्री राजेश पाठक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। पाठक जब वर्ष 2017 में मप्र सडक़ विकास प्राधिकरण उज्जैन में पदस्थ थे तब उन पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत अपराध पंजीबध्द किया था तथा अब लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। इसी आधार पर पाठक को निलम्बित किया गया है। निलम्बनकाल में पाठक का मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता नर्मदा ताप्ती कछार इंदौर नियत किया गया है।


डॉ. नवीन जोशी