
बेंगलूरु । एमेजॉन ने पूर्व सैनिकों को भारत में अपने तेजी से बढ़ रहे परिचालन नेटवर्क से संबंधित कार्य अवसर उपलब्ध कराने के लिए पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) के साथ समझौता किया है। इस भागीदारी के जरिये एमेजॉन इंडिया उन पूर्व सैनिकों के लिए वैकल्पिक करियर अवसर पैदा करेगी, जो देश की सेवा कर चुके हैं। डीजीआर के साथ भागीदारी एमेजॉन इंडिया को अनुभवी लोगों की संभावनाओं को सामने लाने, प्रतिभाओं तक व्यापक पहुंच में सक्षम बनाएगी। उनकी विभिन्न कार्य अवसरों तक पहुंच होगी, जिनमें उसके विभिन्न आपूर्ति केंद्रों, सॉर्ट सेंटर्स, और डिलिवरी स्टेशनों पर व्यक्तिगत योगदान और प्रबंधन संबंधी जिम्मेदारियां शामिल होंगी।