
विवाह समारोह में शामिल होने आए युवकों की कार ट्रक से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर
विवाह समारोह में शामिल होने आए युवकों की कार रविवार देर रात ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी लोग पंचेड़ में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। इसके बाद रात करीब एक-डेढ़ बजे एक साथी को छोड़ने अमलेठा जा रहे थे। फोरलेन पर कार आते ही ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी, कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में कपास्या खली भरा था। वह रतलाम से मंदसौर की तरफ जा रहा था। ट्रक ने कार को टक्कर मारी और कुछ दूर जाने के बाद पलट गया। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
कार में सवार संग्राम सिंह पिता प्रजापत सिंह चुंडावत (28) निवासी संचार नगर एक्सटेंशन इंदौर, अभिराजसिंह पिता लोकेंद्रसिंह राठौड़ (24) इंद्रलोक नगर रतलाम और हर्षवर्धनसिंह पिता विक्रमसिंह राठौड़ (30) निवासी अलकापुरी रतलाम की मौत हो गई। पृथ्वीपाल पिता दीपेंद्रसिंह राठौड़ (28) गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि पृथ्वीपाल को छोड़ने ही अमलेठा जा रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ है। महू-नीमच फोरलेन पर लगातार हादसे हो रहे हैं।