
मुंबई। पिछले साल २३ मार्च को कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगे लॉक डाउन के बाद मुंबई लोकल को बंद किया गया था. बाद में उन्हें जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए खोला गया था. लेकिन १ फरवरी सोमवार को इसे आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद मुंबईकरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. दरअसल मुंबई में रह रहे लाखों लोगों के लिए मुंबई लोकल लाइफलाइन के समान है. रोजाना इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. बच्चे इससे स्कूल जाते हैं, नौकरीपेशा अपनी जॉब पर तो डिब्बा वाले टिफिन पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन ने इन लोगों को मुंबई लोकल से दूर कर दिया था. लेकिन राज्य सरकार ने अब 11 महीने के बाद ये लोकल ट्रेनें फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया है. 1 फरवरी को मुंबई लोकल को आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद स्टेशनों पर लोगों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई. हर व्यक्ति वापस अपनी जॉब पर जाने के लिए ट्रेनों में सफर करने के लिए पहुंच रहा था. मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक युवक की तस्वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. दरअसल इसमें यह व्यक्ति पीठ पर बैग टांगे दिख रहा है. वह ट्रेन पर चढ़ने से पहले झुककर ट्रेन को प्रणाम कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.