
यह क्या बोल गए इंदौर सांसद:लालवानी भूले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम, कहा - हम अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले नेताजी चंद्र शेखर आजाद... चंद्र शेखर बोस की जयंती मना रहे
सांसद शंकर लालवानी से नगर निगम के कार्यक्रम में संबोधन के दौरान चूक हुई।
काेरोना काल में देशभर में सबसे एक्टिव सांसदों में नंबर वन का तमगा हासिल कर चुके इंदौर सांसद शंकर लालवानी शनिवार को एक बड़ी चूक कर बैठे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वे विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। नगर निगम के कार्यक्रम में बोलते हुए वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम ही भूल गए। वे नेताजी की जयंती के मौके पर अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद का नाम ले बैठे। उन्होंने इस गलती को सुधारने की कोशिश की और फिर कहा कि चंद्रशेखर बोस की जयंती पर आज हम सब एकत्रित हुए हैं।
सांसद ने अपने हाथ से पराक्रम दिवस के मौके पर लड्डू बांटे।
सांसद लालवानी के संबोधन के अंश...
नेताजी ने अंग्रेजों की नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए काम किया। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। जब अंग्रेजी सेना उनके पीछे पड़ी तो वेश बदलकर देश से बाहर गए और वहां पर अपनी सेना खड़ी की। उन्होंने वहां आजाद हिंद फौज की रचना की। इन सैनिकों ने भारत में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। ऐसे नेताजी चंद्र शेखर आजाद... चंद्र शेखर बोस की हम जयंती मना रहे हैं। इस मौके पर यही कहूंगा कि जिस प्रकार उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उसी प्रकार से हमें अपने शहर और देश के उत्थान के लिए पसीना बहाना चाहिए।
सुबह सांसद ने किया था रक्त दान
संस्था मालवा संस्कृति मंच द्वारा सुबह आयोजित कार्यक्रम में भी सांसद लालवानी पहुंचे थे। यहां सांसद ने रक्त दान भी किया था। रक्त दान के बाद उन्होंने युवाओं से देश के लिए आगे आकर रक्त दान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि देश आजाद हो चुका है, लेकिन अब भी कई विषम परिस्थितियों की वजह से रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में युवा यदि आगे आकर रक्त दान करेंगे तो कई मुश्किलों का समाधान मिल सकता है।