
मुंबई । अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'मणिकर्णिका रिटर्न्स:द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आने वाली हैं। कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि"हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं। 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा'।" खबर है कि नई फिल्म बड़े पैमाने पर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी। कंगना और निर्माता कमल जैन ने "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी" के बाद फ्रेंचाइजी को वापस लाने के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है। बता दें कि दिद्दा कश्मीर की रानी थीं, जिसने महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था। उनका एक पैर पोलियो से ग्रस्त था, लेकिन वह सबसे महान योद्धाओं में से एक थीं। कंगना फिलहाल अपनी हालिया प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगी और जनवरी 2022 से नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।