तीन दिवसीय निशुल्क शिविर में एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक लेंगे भाग
भोपाल। मप्र के आईपीएस अधिकारी पवन जैन के पूज्य पिताजी की स्मृति में बाबूलाल जैन सेवा संस्थान द्वारा 17वां तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान में 15 अक्टूबर को होगा । इस शिविर में भारत के प्रख्यात एक दर्जन से भी अधिक चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। इनमें नेत्ररोग , हृदय रोग , अस्थि रोग , स्त्री रोग ,शिशु रोग एवं दंत रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे ।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर की शाम राजाखेड़ा में मरीजों के सम्मानार्थ तथा 16 अक्टूबर की शाम मानवसेवी चिकित्सकों के अभिनन्दन में अग्रसेन पार्क मुरैना में देश के शीर्षस्थ कवि शब्दों का दीपदान करेंगे। जिसमें पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा , अशोक चक्रधर , शबीना अदीब , सम्पत सरल , कर्नल बीपीसिंह ,चौधरी मदन मोहन समर , संदीप शर्मा , कुंवर जावेद , तुशा शर्मा , रूचि चतुर्वेदी , चंदन राय , राशि पटेरिया एवं पार्थ नवीन भाग लेंगे।
अब तक संस्था द्वारा 16 विशाल शिविर लगाएं गए है जिनमें500 बच्चों की पोलियो करेक्टिव सर्जरी की गई , 700 लोगों को बैसाखी वितरण किया गया, 700 लोगों को कैलिपर्स दिए गए तथा400 लोगोंको व्हील चेयर दी गई । पिछले चार वर्षों में 1500 रोगियों के दन्त चिकित्सा के आपरेशन किये गए तथा विगत दशत आईओएल पद्धति से 3000नेत्र ऑपरेशन भी किए गए है। अब तक 6000 लोगों को चश्में वितरित किए गए हैं।