नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की घरेलू क्रिकेट श्रृंखला का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें नयी दिल्ली को एकमात्र टी20 मैच की जगह 11 अक्तूबर को दूसरे वनडे की मेजबानी सौंपी गई है। टी20 मैच अब 22 अक्तूबर को कटक में होगा।

कोलकाता का ईडन गार्डन्स 17 अक्तूबर के चौथे वनडे की जगह अब 20 अक्तूबर को पांचवें वनडे की मेजबानी करेगा। कोच्चि को पहले वनडे की मेजबानी सौंपी गई है जबकि विशाखापत्तनम और धर्मशाला क्रमश: तीसरे और चौथे वनडे की मेजबानी करेंगे।

वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत से पहले मुंबई में दो अभ्यास वनडे मैच खेलेगा जबकि 30 अक्तूबर से होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पूर्व कानपुर में 25 से 27 अक्तूबर तक बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ भी तीन दिवसीय मैच में हिस्सा लेगा। संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है :

तीन अक्तूबर : अभ्यास मैच मुंबई में
पांच अक्तूबर : अभ्यास मैच मुंबई में
आठ अक्तूबर : पहला वनडे कोच्चि में
11 अक्तूबर : दूसरा वनडे दिल्ली में
14 अक्तूबर : तीसरा वनडे विशाखापत्तनम में
17 अक्तूबर : चौथा वनडे धर्मशाला में
20 अक्तूबर : पांचवां वनडे कोलकाता में
22 अक्तूबर : टी20 अंतरराष्ट्रीय, कटक में
25 से 27 अक्तूबर : वेस्टइंडीज बनाम बोर्ड अध्यक्ष एकादश अभ्यास मैच, कानपुर
30 अक्तूबर से 3 नवंबर : पहला टेस्ट, हैदराबाद
7 से 11 नंवबर : दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु
15 से 19 नवंबर : तीसरा टेस्ट, अहमदाबाद