लखनऊ: कर्नाटक कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि आई.ए.एस. अनुराग तिवारी की मौत स्वाभाविक रूप से नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई थी। ऐसे में हार्ट अटैक और ड्रग्स की रिपोर्ट खारिज हो गई है, अब मामले की जांच कर सी.बी.आई. ने हत्या की थ्योरी पर आगे की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 17 मई को राजधानी लखनऊ के मीराबाई मार्ग स्थित वी.आई.पी. गैस्ट हाऊस के कमरा नंबर 19 में ठहरे अनुराग तिवारी की लाश संदिग्ध हालत में गैस्ट से 100 मीटर दूर मिली थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया था। जबकि परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सी.बी.आई. जांच की मांग की थी।

अनुराग के भाई ने मयंक ने बताया कि अनुराग ने कर्नाटक में किसी बड़े घोटाले को उजागर करने की बात बताई थी जिसमें कई बड़़े लोग भी जांच के दायरे में आने वाले थे। मयंक की मानें तो अनुराग ये सारी जानकारी सी.बी.आई. और पी.एम.ओ. को देने वाला था।