जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से रुपयों से भरा बैग लूट लिया है। शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड़े। तब तक बाइक सवार बदमाश मिठनपुरा चौक से शेरपुर की ओर भाग निकले। कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाशों को पकड़ नहीं सके।
सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिनमें बाइक सवार दो बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सबा परवीन नामक युवती चंदवारा एसबीआई से रुपये निकालकर स्कार्पियो से मिठनपुरा की ओर जा रही थी। इसी क्रम में हाथी चौक के समीप किसी काम से रुकी। गाड़ी का गेट खुलते ही बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से रुपये वाला बैग लूटकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग इकट्ठे हुए, तब बदमाश भाग निकले। बैग में 65 हजार नकदी, डेबिट कार्ड समेत अन्य कागजात था।
बता दें कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा लगातार लूटपाट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। बावजूद पुलिस की ओर से बाइक सवार बदमाशों पर नकेल कसने को लेकर ठोस रणनीति नहीं तैयार की जा रही हैं। न बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दो दिनों के भीतर सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र में लूटपाट व छिनतई की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं।