बिहार में पिछले साल सड़क दुर्घटना में 16 फीसदी मौतें हुई हैं। फिर भी रफ्तार का कहर जारी है। जमुई में तेज रफ्तार ऑटो ने पोता और दादा को टक्कर मार दी। हादसे में पोते की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा कटौना पेट्रोल पंप के पास हुआ। दादा-पोता सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आ रही ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दादा घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों लखीसराय जिले के इटौन गांव से धमना बरात जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है और फरार ऑटो चालक को पकड़ने में लगी है।