मुंबई : टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 1-3 से हारने के बाद कुछ टीम इंडिया के क्रिकेटरों को अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने के लिए जिम्मेदार बताए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप प्रदर्शन के लिए पत्नियों या गर्लफ्रेंड को दोषी ठहरा सकते हो। पत्नियों या गर्लफ्रेंड को साथ में ले जाने की स्वीकृति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, खिलाड़ी साल में 10 या 11 महीने खेलते हैं। अगर आप दौरों पर उनकी पत्नी या प्रेमिकाओं को स्वीकृति नहीं दोगे तो बड़ी समस्या हो जाएगी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का दोनों को एक साथ देखा गया था। इसके बाद टेस्ट और वनडे में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का का साथ होना जिम्मेदार बताया गया था। कोहली ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट की 10 पारियों में 13.4 की औसत से 134 रन तो वनडे के 4 मैचों में उनके बल्ले से निकले महज 54 रन। इतना ही नहीं पिछली 14 पारियों से एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके। कोहली पूरे दौरे में कुल मिलाकर 200 रन भी नहीं बना सके थे।