आगरा । पुलिस को चकमा देने के लिए सटोरिया लग्जरी वाहनों का प्रयाेग कर रहे हैं। सदर पुलिस ने मंगलवार को दौड़ती कार में आइपीएल मैचाें पर सट्टा लगाते दो आरोपितों को फार्च्यूनर कार समेत गिरफ्तार कर लिया।उनसे 1.96 लाख रुपये बरामद किए हैं।प्रभारी निरीक्षक सदर नीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के नाम सुचेंद्र कुमार बंसल निवासी न्यू सुरक्षा विहार कालोनी रोहता सदर और जनक सिंह उर्फ जारा सिंह निवासी गांव उमरेह थाना बाड़ी धौलपुर हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका कपड़ों की खरीदफरोख्त का काम है।दिल्ली से माल लाकर यहां व्यापारियों को देते हैं।
चलती कार में खेल रहे थे सट्टा, आगरा पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय