भोपाल | मध्य प्रदेश में बैक और एटीएम के लिए कैश (नगदी) परिवहन के लिए सरकार गाइडलाइन बना रही है। इसकी निगरानी करने वाली सुरक्षा एजेंसियों के गार्डों को सरकार की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। वहीं, वहानों की जीपीएस से निगरानी होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि कैश परिवहन करने वालों की लूटपाट को रोकने के लिए सरकार नई गाइडलाइन ला रही है। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कैश वैन में प्रशिक्षित स्टाफ रखना सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। वाहन की जीपीएस से निरागनी की जाएगी। वाहन का निश्चित दिन ही कैश परिवहन की अनुमति देने दिन निश्चत किया जाएगा, जिससे लूटपाट जैसी घटनाओं को रोका जा सके।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को प्रदेश के शहरों में एनआईए और पीएफआई की कार्रवाई को लेकर कहा कि मेरी जानकारी में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।