
रायपुर। कमल विहार योजना के प्रभावित मंच समिति के संयोजक शेख शकील, डॉ. प्रणव वर्मा, धर्मेन्द्र बंजारे, हेमन्त गुप्ता, निहाल खान एवं समस्त भूमि स्वामियों ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा है कि कमल विहार योजना में किसानों एवं सैकडों भूमि स्वामियों की लगभग 1600 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है।
कमल विहार योजना जनभागीदारी की योजना के नाम से बनाई गई किन्तु योजना को करीब 10 वर्ष हो गये, अभी भी योजना पूरी नहीं हुई है, सभी सेक्टरों में आधा-अधूरा काम हुआ है। न बिजली की व्यवस्था न पानी की कोई सुविधा है, कमल विहार योजना में मात्र 60-70 मकान बने हैं, भूमि स्वामी अपनी मूल जमीन देने के बावजूद भी विकसित प्लाट लेने के लिए आरडीए के चक्कर लगा रहे हैं। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शीघ्र ही भूमि पर कब्जे की मांग को लेकर कमल विहार प्रभावित धरना प्रदर्शन कर आरडीए एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
भाजयुमो रामसागरपारा मंडल के द्वारा 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रामसागरपारा मंडल रायपुर के मंडल अध्यक्ष संजय वैद्य ने जानकारी दी की गुढिय़ारी क्षेत्र के प्रीतम नगर में 15 दिवसीय नि:शुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है इस प्रशिक्षण का मकसद लोगो को डिजिटली साक्षर कर उनके अंदर आत्मविश्वास जगाना है साथ ही भाजयुमो ने रचनात्मक कार्यो के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन केशरवानी, रामकृष्ण परमहंस वार्ड की पार्षद श्रीमति राधा प्रीतम ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, महामंत्री अमित मैशेरी, सचिन मेघानी, प्रीतम ठाकुर, गोपी साहू, राहुल राय, विशेष शाह, पुरूषोत्तम (सन्नी) मोवले, संतोष साहू, गजानंद साहू, राजेश निषाद, सतीश निषाद, मोहित साहू, राहुल साहू, दानी साहू, अजय पांडी, सुनील दुबे, कन्या शक्ति कामिनी साहू, प्रशिक्षक श्रीमति पूनम हिंगवे व मंडल के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।