
नई दिल्ली
देशभर में इस साल स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के कारण कुल 1,100 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इस फ्लू के कारण अब तक 448 लोग, जबकि गुजरात में 343 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस साल देश में स्वाइन फ्लू के कुल 22,186 केस सामने आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि वायरस के स्ट्रेन में तेजी से बदलाव हो रहा है।
नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), एम्स दिल्ली और पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट ने साझा जांच में पाया है कि H1N1 वायरस का स्ट्रेन बीते साल में मुकाबले अलग है। एससीडीसी के निदेशक डॉ. एसी धारीवार ने बताया कि इस साल का वायरस मिशिगन स्ट्रेन का है, जबकि इससे पहले यह कैलिफोर्निया स्ट्रेन का होता था। हालांकि वायरस के भूमिका के बारे में वैज्ञानिक तौर पर पुष्टि अभी बाकी है।
गौरतलब है कि इस साल स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। पिछले साल राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वालों की संख्या 25 थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग 25-50 की उम्र के हैं। वहीं गुजरात में स्वाइन फ्लू के 4,741 मामले सामने आए हैं।cv