ठाणे । भारत का पहला डिजिटल डिस्टिक कोर्ट महाराष्ट्र के नवी मुंबई का वाशी जिला कोर्ट बना है। मुंबई हाईकोर्ट के जज गौतम पटेल ने इसका उद्घाटन किया।यह कोर्ट पूरी तरह से पेपरलेस है।
हाईकोर्ट के जस्टिस पटेल का कहना है,तमाम विरोधाभासों के बात भी पेपर लेस डिजिटल कोर्ट स्थापित करने में ठाणे ने बाजी मारी है। इसके बाद अन्य जिलों में भी डिजिटल पेपरलेस कामकाज बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।इसकी संभावना बन गई है।
देश का पहला पेपरलेस डिजिटल कोर्ट
आपके विचार
पाठको की राय