सतना । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 2 दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे हैं। संघ प्रमुख जिले के मझगवां स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। संघ प्रमुख आज सुबह सतना स्थित संघ कार्यालय नारायण कुटी पहुंचे, जहां से 11 बजे मझगवां के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वीरांगना दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी एवम मिलेट्स की एक्जीवेशन का अवलोकन करेंगे। संघ प्रमुख चित्रकूट में रात्रि विश्राम करेंगे। 2 अप्रैल को चित्रकूट से प्रयागराज के लिये रवाना होंगे।





