
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने कल 01 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।