विशाखापतनम । आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी मंदिर में भीषण आग लगने से चारों ओर भारी अफरातफरी मच गई है। ‎मिली जानकारी के अनुसार यहां रामनवमी पर हजारों की संख्या में लोग वेणुगोपाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे कि इसी बीच मंदिर में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने के साथसाथ लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। वहां उप‎स्थित लोगों ने बताया ‎कि वेणुगोपाल मंदिर के परिसर में रामनवमी पर पंडाल बनाया गया था। जहां किसी वजह से शार्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। क्योंकि वक्त रहते ही रेस्क्यू टीम के लोगों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया। मंदिर परिसर के अंदर फिलहाल आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।