नर्मदा सेवा यात्रा कल बाड़ी विकासखंड के घाट पिपरिया में 31 मार्च को नर्मदा आरती के बाद मांगरोल से कोटपार, महंत अलीगंज पहुँचेगी। अलीगंज में रात्रि विश्राम होगा। अलीगंज में नर्मदा संध्या आरती के बाद जन-संवाद होगा, जिसमें आमजन से चर्चा कर उन्हें नर्मदा तट के दोनों किनारों पर सघन वृक्षारोपण के फायदे बताये जायेंगे। जन-संवाद में जनता से राय भी जानी जायेगी।