इंदौर। होली पर इस बार सरकारी कर्मचारियों को दो दिन (23 व 24 मार्च ) की छुट्टी मिलेगी। धुलेंडी की तिथि को लेकर मतांतर के चलते कलेक्टर पी. नरहरि ने 24 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय, उपकोषालय और बैंकों पर लागू नहीं होगा।

सरकार की ओर से 23 मार्च को पहले से ही होली की छुट्टी घोषित है। इसके एवज में इस साल कर्मचारियों को दीवाली के दूसरे दिन 31 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश नहीं मिलेगा। उधर, स्कूल, कॉलेजों ने भी 24 मार्च को होने वाली परीक्षाएं आगे बढ़ा दी है।

सहोदय सचिव मनोज बाजपेयी का कहना है कि जिन सीबीएसई स्कूलों में 24 मार्च को परीक्षाएं होने वाली थीं, वे अब 26 मार्च को होंगी। 25 मार्च को गुड फ्राईडे के चलते स्कूल बंद रहेंगे। होलकर साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ. केएन चतुर्वेदी ने बताया कि 24 मार्च को होने वाला बीएससी छठे सेमेस्टर का पेपर अब 21 अप्रैल को होगा।

गौरतलब है कि इंदौर में सरकारी होली सहित अधिकांश इलाकों में 23 को होलिका दहन और 24 को धुलेंडी मनाई जा रही है। इसके मद्देनजर सोमवार को प्रमुख सचिव से चर्चा कर यह फैसला लिया गया।