
ग्वालियर । गरीबरथ सुपरफास्ट रेलगाड़ी में बम की सूचना से यहां हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के बाद ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। बताया जाता है कि बम की सूचना के बाद ग्वालियर स्टेशन पर भी हड़कंप मचा। जानकारी मिली कि सोमवार की शाम रेल में बम की सूचना मिली। यह रेल दिल्ली से चेन्नई जाती है। रेल क्रमांक 12612 में बम की सूचना किसी अनजान युवक ने फोन पर दी। जानकारी के अनुसार इस सूचना से पहले रेल आगरा से ग्वालियर की ओर रवाना हो चुकी थी। सूचना के बाद रेल को तुरंत धौलपुर स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद रेल के कोचों की जांच की गई। बम की सूचना पर ग्वालियर और डबरा से भी टीम मौके पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने इसकी सूचना मुरैना और ग्वालियर स्टेशन को दी और पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा। रेल की डाग स्क्वाड की मदद से सघन जांच की गई। यह गाड़ी शाम सात बजे ग्वालियर पहुंचती है।