नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। मोदी और ओलांद ने ने गुड़गांव में आईएसए के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन करने के लिए येलो लाइन मेट्रो की सवारी की। दोनों नेताओं ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान आईएसए की शुरुआत की थी। ओलोंद ने आईएसए के मुख्यालय की बुनियाद रखी। आईएसए का लक्ष्य सौर संसाधन समृद्ध देशों में सौर उर्जा का उपयोग बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम का आयोजन गुणगांव स्थित ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ (एनआईएसई) में हुआ।

आईएसए प्रधानमंत्री मोदी की पहल है। यह 121 सौर संसाधन समृद्ध देशों का समूह है। बीते 30 नवंबर को पेरिस जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और ओलोंद ने इसकी शुरुआत की थी।

भारत ने एनआईएसई के परिसर में आईएसए की मेजबानी का प्रस्ताव दिया था और इसके लिए पांच एकड़ भूमि की भी पेशकश की थी। एनआईएसई के सूर्या भवन के तीन तलों में अंतरिम सचिवालय शुरू होगा।