झांसी . कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी शनिवार को महोबा का दौरा किया। 7 किलोमीटर के पैदल मार्च के दौरान राहुल सूखे का जायजा लेने सूपा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड के किसान सूखे से परेशान हैं। मोदी जी बुंदेलखंड भी इसी हिंदुस्तान में है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र की सुसाइड का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी आप हिंदुस्तान की आवाज को कुचलना बंद करें।'
आगे पढिए, रोहित वेमुला का जिक्र कर मोदी ने क्या कहा था...

- शुक्रवार को मोदी लखनऊ के बीबीएयू के प्रोग्राम में स्पीच दे रहे थे।
- इस दौरान पीएम भावुक हो गए। कुछ देर चुप रहे और फिर आगे बोले।
- कहा- "रोहित को सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ा।"
-“कारण अपनी जगह है। राजनीति अपनी जगह है। लेकिन सच्चाई यही है कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया है।”
- “उसके परिवार पर क्या बीती होगी। मेरे देश के एक नौजवान बेटे रोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
राहुल ने और क्या कहा?...
-प्रधानमंत्री जी मैं आपसे कहना चाहता हूं कि बुंदेलखंड भी हिंदुस्तान का हिस्सा है। यहां आकर देखिए क्या हाल है?
- दिल्ली में हमारी सरकार नहीं है। वरना हम किसानों के लिए काम करते।
- हमने किसानों के लिए पैकेज दिया था। मनरेगा लेकर आए थे। लेकिन, बीजेपी की सरकार में फायदा नहीं हो रहा।
- बुंदेलखंड का मामला मैं लोकसभा में उठाऊंगा और पूरे हिंदुस्तान को बताऊंगा।"
हिंदुस्‍तान की आवाज को कुचलना बंद करें मोदी जी
सख्त तेवर के साथ उन्होंने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र की आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा, 'मोदी जी आप हिंदुस्तान की आवाज को कुचलना बंद करें।
अगर देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो युवाओं की आवाज कुचलना बंद करें।'
राहुल ने कहा कि आपका संगठन, आरएसएस संगठन एक विचार धारा के हैं।
हिंदुस्तान की हर यूनिवर्सिटी में युवाओं की आवाज को इसी तरह से कुचला जा रहा है।
क्या बोली बीजेपी?
बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है। बीजेपी एमपी कलराज मिश्रा ने कहा, "यह तो अच्‍छी बात है कि कांग्रेस प्रेसिडेंट बुंदलेखंड के किसानों का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाएंगे। इसका जवाब भी उन्हें वहीं दिया जाएगा।"
राहुल से मिलने के लिए मची भगदड़
इससे पहले पाव मंडी गांव में उनसे मिलने की होड़ में लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। कुछ लोगों को चोटें आई हैं।
लगाई चौपाल
- पैदल मार्च करते हुए राहुल महोबा के कई गांवों में थोड़ी-थोड़ी देर रुकें और किसानों से मुलाकात की।
- उन्होंने महिलाओं की भी परेशानियां सुनीं।
- लालपुर गांव में किसानों के साथ पंचायत भी की।
किसानों के प्रति संवेदनशील दिखना चाहती है कांग्रेस
- 2017 में यूपी असेंबली इलेक्शन की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे पर बेहद संवेदनशील दिखना चाहती है।
- यही वजह है कि राहुल गांधी ने पैदल मार्च कर बुंदेलखंड के सूखा प्रभावित गांवों का जायजा लिया।
- किसान मुद्दों को उठाकर कर कांग्रेस ने बीजेपी और सपा सरकार के जमकर आलोचना की।
पानी के इंतजाम और कर्ज माफी के लिए पहुंचे किसान
- ग्रामीण पानी की साफ व्यवस्था, किसानों के कर्जा माफ जैसे मुद्दों को लेकर उनसे मिलने पहुंचें।
- कांग्रेस के राज्यसभा एमपी प्रमोद तिवारी, एससीएसटी कमीशन के चेयरमैन पीएल पुनिया, और रीता बहुगुणा जैसे कांग्रेस के बड़े नेता भी इस दौरान मौजूद रहें।