चंडीगढ़ :हरियाणा पठानकोट हमले में मारे गए 6 आतंकवादियों में से दो आतंकी भारत से हो सकते हैं. अंग्रेजी अखबार ईकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में एनआई के आधिकारी ने इस बात की आशंका जताई है.

नाम न बताने की शर्त पर इस अधिकारी ने खुलासा किया है कि वो कौन से दो आतंकी थे जिन्होंने सीमा पार से आए इन दहशतगर्दों की मदद की थी, इसका खुलासा जांच पूरी होने का बाद ही पता चल पाएगा.

हालांकि सरकार की ओर से जारी किए बयान में कहा गया था कि सभी आतंकी सीमा पार से आए थे. लेकिन शुरुआती जांच के बाद माना जा रहा है कि चार ही आतंकी सीमा पार से आए थे जबकि 2 आतंकी भारत के ही थे.

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के पास से 4 ही एके-47 पाई गई थीं. ऐसा लग रहा है कि चारों आतंकियों की मदद के लिए उन दोनों का इस्तेमाल किया गया होगा.

गौरतलब है कि 2 जनवरी की रात आतंकियों ने पठानकोट के एअरफोर्स स्टेशन पर हमला किया था. जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि मुठभेड़ में सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया था.