वाशिंगटन। अमेरिका के स्कूल इतिहास में इस वर्ष से एक नई चीज शामिल होने जा रही है। अमेरिका के हावर्ड कांउटी पब्लिक स्कूल सिस्टम ने इस वर्ष से अमेरिकी स्कूलों में पहली बार दीपावली, ईद और चीनी लूनर न्यू ईयर्स ईव की छुटटी देने का निर्णय लिया है।

हावर्ड काउंटी पब्लिक स्कूल सिस्टम के इस ऐतिहासिक निर्णय का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है। आठ सदस्यीय बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि हावर्ड काउंटी पब्लिक स्कूल सिस्टम के तहत 71 स्कूलों का प्रबंध-संचालन होता है और इसमें करीब 50,000 छात्र अध्ययन करते हैं। बोर्ड की अध्यक्ष क्रिस्टीन ओकॉनर ने बताया कि उनकी हमेशा से यह ख्वाहिश रही है कि उनके यहां पढऩे वालो सभी समुदायों के छात्रों को सभी संस्कृतियों को अनुभव प्राप्त हो सके। इसके तहत उन्होंनें कैलेंडर को लचीला बनाने की कोशिश की है।

बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि मैं हावर्ड काउंटी के छात्रों एवं उनके परिवारों की विविध पृष्ठभूमियों को स्वीकार करने के तरीके खोजने पर सर्वसम्मति से सहमत होने और इस पर चर्चा करने की बोर्ड की क्षमता से बहुत खुश हूं।