Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के 102वें एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली। शो की शुरुआत वहीं से हुई जहां से बिग बॉस का पिछला एपिसोड खत्म हुआ था। कैप्टंसी के टास्क का पहला राउंड शिव ने जीता था। इसके बाद शिव ने दूसरा राउंड भी अपने नाम किया और अर्चना और अब्दु को कैप्टंसी की रेस से बाहर कर दिया। इस बीच अर्चना शिव से नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि जब साजिद नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें बाहर करो। इसके टास्क का तीसरा राउंड शुरू हुआ, जिसमें शिव एक बार और जीत गए। इस बार उन्होंने शालीन और प्रियंका को बाहर कर दिया।
शो में आगे बिग बॉस के घर में अब्दु से मिलने उनके दोस्त आते हैं। इसके बाद अब्दु अपने घरवालों से बात करने के लिए कंफेशन रूम में जाते हैं और उनसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं। इस दौरान अब्दु साजिद को अपना घर भी दिखाते हैं।
Bigg Boss 16: बिग बॉस घर के नए कैप्टन बने शिव ठाकरे
आपके विचार
पाठको की राय