एक्ट्रेस देबीना बनर्जी की दो बेटियां हैं। हाल ही में उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ। देबीना अब अपनी बेटी की सेहत संबंधी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। आमतौर पर माना जाता है कि सोशल मीडिया पर हमेशा खुश दिखने वाले स्टार असल जिन्दगी में भी हमेशा खुश रहते हैं, लेकिन आम हो या खास हर किसी की जिंदगी के अपने ही संघर्ष होते हैं।

हाल ही में देबीना ने एक नए ब्लॉग में प्रशंसकों को उनकी जिंदगी की कठिनाइयों से रूबरू कराया। एक्ट्रेस ने अपने दर्द का इजहार किया और अपनी बेटी को लेकर बेहद चिंतित नजर आईं। देबीना ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह और उनका पूरा परिवार परेशान है।

देबीना ने कहा कि जितनी मजेदार चीजें मैं अपने ब्लॉग में दिखाती हूं, जिंदगी उतनी मजेदार नहीं होती। आपको पता है कि मेरी छोटी बेटी नीनुड़ी थोड़ी पहले पैदा हुई थी। वह थोड़ी कमजोर है, जिस कारण से आए दिन उसे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रविवार को अचानक से उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, मैंने जब चेक किया तो ये देखकर दंग रह गई कि नीनुड़ी सांस नहीं ले पा रही है। मैं और गुरमीत उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे। पता चला कि जुकाम की वजह से उसकी नाक ब्लॉक हो गई है। वो सांस नहीं ले पा रही थी. देबीना ने आगे कहा कि यह सब मेरे लिए किसी झटके से कम नहीं था। अपने दर्द को साझा करते हुए देबीना की आंखें गीली हो गईं।

देबीना ने ब्लॉग के माध्यम से अपने प्रशंसकों से उनकी बेटी के लिए दुआ करने की प्रार्थना की। फैंस उनकी बेटी की तस्वीर देखने के बेहद उत्साहित हैं। देबीना ने कहा कि जल्द ही वह बेटी का फेस रिवील करेंगी।