बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। राज्य भर में कुल 6965 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। राज्य के 37 जिलों के156 नगर निकायों में आज नगर परिषद और नगर पंचायतों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पदों पर योग्य प्रतिनिधि के चयन के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं। इस चरण में वार्ड पार्षद के 3345, उप मुख्य पार्षद के 156 एवं मुख्य पार्षद 156 को मिलाकर कुल 3658 पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान के साथ ही 21,287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें वार्ड पार्षद के कुल 17,647, उप मुख्य पार्षद के 1697 एवं मुख्य पार्षद पद के लिए 1943 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 9702 पुरुष एवं 11,582 महिला एवं 3 अन्य उम्मीदवार शामिल हैं। प्रथम चरण के चुनाव में 52 लाख 60 हजार 530 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 27 लाख 59 हजार पुरुष मतदाता एवं 25 लाख 1 हजार 369 महिला मतदाता एवं 161 अन्य मतदाता शामिल हैं।
दो चरणों में होंगे चुनाव
नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होने है। 18 दिसंबर (आज) पहले चरण में मतदान होगा। इसकी 20 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं, दूसरे चरण के लिए वोटिंग 28 दिसंबर को होगी, जिसकी 30 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी। इससे पहले अति पिछड़ा आयोग द्वारा डेडिकेटेड कमीशन बनाने को लेकर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि पहले चरण के चुनाव की तारीख 10 दिसंबर रखी गई थी। वहीं दूसरे चरण के चुनाव की तारीख 20 दिसंबर रखी गई थी। इस पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अति पिछड़ा आयोग के कमेटी बनाने को लेकर विवाद छिड़ा था। कोर्ट के आदेशों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने अक्टूबर में ही कमेटी का गठन कर लिया था। इसके बाद इस दिशा में काम होना शुरू हो गया था। कुछ दिन पहले ही कमेटी का कहना था कि जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिससे कि निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। आज बुधवार को निकाय चुनाव की तारीख का एलान हो गया है।





