बिहार : बिहार में जहरीली शराब का कहर जहां पर बढ़ता जा रहा है वही पर सारण में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने को तैयार नहीं और इधर अब सीवान में जहरीला कहर फैल गया है जिसके चलते ही सीवान में चौकीदार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान महेश राय, अमीर मांझी, शंभू यादव, राजेंद्र पंडित और चौकीदार अवध मांझी के रूप में हुई है। इनमें से तीन की मौत इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के बाद हुई है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह सभी ब्रह्मस्थान के आसपास रहते हैं और एक ही समय एक जगह पर शराब पी थी और फिर बहुत कम अंतराल के दौरान एक-एक कर इनकी मौत हो गई। इन मौतों से अचानक यहां कोहराम मच गया है। ध्रुव यादव के पुत्र महेश राय, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, नारसी मांझी के पुत्र अवध मांझी के घरों में महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। सीवान सदर अस्पताल में शंभू यादव की मौत के बाद उनके साथ आए ग्रामीणों ने कहा कि खुलेआम शराब मिल रही है। सारण में इतनी बड़ी घटना के बाद इन लोगों को जहरीली शराब मिली। पहले आंखों की रोशनी गई, फिर पेट दर्द के बाद मौत हो गई। कोई इलाज नहीं मिल सका।