
भोपाल । लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीर हो गई है। सरकार लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे नियम बनाने पर विचार कर रही है, ताकि फर्जी दस्तावेज के जरिए होने वाली शादियों पर रोक लग सके। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस आशय के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शादी कराने वाली संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य किया जाएगा। इसके तहत रजिस्ट्रार मैरिज ब्यूरो, नोटरी और शादी कराने वाली संस्थाओं को पुलिस को जानकारी देनी होगी। इससे फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर होने वाली शादियों पर रोक लग सकेगी।