बिहार : शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर एकमुश्त 12 लोगों की शराब पीने से मौत हुई है। परिजन जहरीली शराब से मौत का दावा कर रहे हैं, जबकि प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। इस बार घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव में हुई है। मृतकों में डोइला के 45 वर्षीय संजय सिंह (पिता- वकील सिंह), 46 वर्षीय विजेन्द्र यादव (पिता- नरसिंह राय), 38 वर्षीय अमित रंजन (पिता- द्विजेंद्र सिन्हा) के अलावा मशरख थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय कुणाल सिंह (पिता- यदु सिंह), हरेंद्र राम (पिता- गणेश राम), 55 वर्षीय रामजी साह (पिता- गोपाल साह), 30 वर्षीय मुकेश शर्मा (पिता- बच्चा शर्मा), मंगल राय (पिता- गुलराज राय), 42 वर्षीय नासिर हुसैन (पिता- समसुद्दीन), 43 वर्षीय जयदेव सिंह (पिता- बिंदा सिंह), 42 वर्षीय रमेश राम (पिता- कन्हैया राम) व 48 वर्षीय चंद्रमा राम (हेमराज राम) और मढ़ौरा थाना क्षेत्र का 16 वर्षीय विक्की महतो शामिल है। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक यह मौतें हुई हैं। स्थानीय स्तर पर इलाज कर रहे 13 और की स्थिति गंभीर होने के कारण अभी मौतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट के आने का इंतजार है. पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही. साथ ही नकली शराब बनाने वालों की धरपकड़ भी शुरू कर दी गई है.





