नई दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के समय वहां तिरंगा के न होने पर उठे विवाद को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को शांत करने की कोशिश की। सुषमा ने कहा कि नवाज शरीफ से उनकी मुलाकात द्विपक्षीय नहीं थी। इसलिए वहां उनसे मुलाकात के समय राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाया गया था। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय मुलाकातों के समय दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाने की परंपरा है।    

विदेश मंत्री अपने पाकिस्तान दौरे के बारे में संसद को सोमवार को अवगत कराएंगी। सुषमा 'हर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस' में शरीक होने के लिए बुधवार को पाकिस्तान गई थीं।

पाकिस्तानी पीएम शरीफ से मुलाकात के समय वहां तिरंगा नहीं था जबकि बैठक की जगह के दोनों तरफ पाकिस्तानी ध्वज लगाया गया था। कइयों को यह बात नागवार गुजरी और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर इसे लेकर काफी आलोचना की गई।