
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड कोर्ट केस को लेकर कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को संसद परिसर में उन्होंने कहा, ''यह 100 पर्सेंट राजनीतिक बदला है, जो पीएम ऑफिस की तरफ से लिया जा रहा है।'' इस बीच, संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ।
राहुल ने क्या कहा?
कौन ज्यूडिशियरी को धमका रहा है, यह सब जानते हैं। मुझे ज्यूडिशियरी पर पूरा भरोसा है। आखिर में सच बाहर आ ही जाएगा।
बीजेपी ने लगाया था आरोप
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद में कहा था कि कांग्रेस संसद के जरिए ज्यूडिशियरी को धमका रही है।
कांग्रेस की मांग-दर्ज हो एफआईआर
- राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने नेशनल हेराल्ड केस पर हो रहे हंगामे पर बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सदन में चर्चा हुई। लेकिन सिर्फ चर्चा से कुछ नहीं होता।
- इस पर सरकार की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वे नेशनल हेराल्ड केस पर तुरंत चर्चा के लिए तैयार हैं।
- इस जवाब पर आनंद शर्मा ने कहा कि वे भी चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले एफआईआर दर्ज हो।
- इस पर नकवी ने पूछा कि किसके खिलाफ एफआईआर हो। संसद कोर्ट नहीं है।
इस बीच, राज्यसभा में हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। यही हालत लोकसभा में भी रही। पूरे दिन कांग्रेस के सांसद नारेबाजी करते रहे।
मंगलवार को राहुल ने क्या कहा था?
मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पुडुचेरी गए राहुल ने कहा, "यह साफ तौर पर राजनीतिक बदले का मामला है। केंद्र सरकार इसी तरह मुझे खामोश कराने और सवाल पूछने से रोकने की कोशिश करती है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। मैं सवाल पूछता रहूंगा और सरकार पर दबाव बनाता रहूंगा। मैं इसका संसद में जवाब दूंगा।"
मंगलवार को भी कांग्रेस ने नहीं चलने दी थी संसद
- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को भी दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने दिया था।
- मंगलवार शाम को मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कांग्रेस के सांसदों की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि इस मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरा जाएगा।
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
- कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पहले पार्टी फंड से अखबार नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ रुपए का लोन दिया। बाद में उसकी कीमती प्रॉपर्टी हड़पने के मकसद से उसे महज 50 लाख रुपए में खरीद लिया।
- इस मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ टैक्स चोरी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
- सोनिया और राहुल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को पेशी से छूट दे दी। अब दोनों से 19 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है।
- दोनों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया था। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने पेशी से छूट देने की मांग करती पिटीशन सोमवार को खारिज कर दी थी।
कांग्रेस इसे क्यों बता रही है राजनीतिक बदला?
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की तरफ से पेश वकील और पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया, "पिछले 18 महीने में हमारी पार्टी के साथ ऐसा हो रहा है। वीरभद्र सिंह के खिलाफ तब सीबीआई ने छापा मारा, जब उनकी बेटी की शादी हो रही थी। ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पी. चिदंबरम और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों पर छापे मारे। इसके बाद यह नेशनल हेराल्ड केस ऐसा ही एक उदाहरण है। ये सारे मामले बताते हैं कि हमारे साथ राजनीतिक बदला लिया जा रहा है।
सोनिया ने कहा- मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं, मैं किसी से नहीं डरती
- इस बीच, कांग्रेस की प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने भी नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।
- मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या आपको ये बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई लगती है? इस पर उन्होंने कहा- आप (जर्नलिस्ट) तय कीजिए।
- इसके बाद रिपोर्टर ने पूछा- क्या आप परेशान हैं?
- इस पर सोनिया ने कहा- मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं, मैं किसी से क्यों डरूं? मुझे क्यों परेशान होना चाहिए?