जयपुर । मतदाता लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ है इसलिए हर एक पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम अनिवार्य रूप से पंजिकृत होना चाहिए। ये कहना है जयपुर संभाग की रोल ऑब्जर्वर एवं राजफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती उर्मिला राजोरिया का। श्रीमती राजोरिया ने जयपुर जिले के सिविल लाइन्स मालवीय नगर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान श्रीमती राजोरिया ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की।
उन्होंने बूथ पर बीएलओ को समस्त प्रकार के लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने और हर पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। श्रीमती राजोरिया ने बीएलओ को मुख्य रूप से युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करवाने के निर्देश दिये।  श्रीमती राजोरिया ने पोद्दार कॉलेज में चुनावी पाठशाला कार्यक्रम में शिरकत की और तीन बच्चों को ब्रांड एंबेसेडर बनाया जो कि 17 साल से अधिक आयु के युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप और गरुड़ा एप के जरिये मतदाता सूची में पंजीकृत करने करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।