पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्‍वी यादव को एक और बड़ा ओहदा दे दिया है। उन्‍हें बिहार विधानसभा में राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। इससे पहले विधायकों ने नेता चुनने का जिम्‍मा लालू पर छोड़ दिया था। उन्‍होंने सोमवार को अपना निर्णय सुना दिया। उनके करीबी विधायक भोला यादव ने इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी। 8 नवंबर को हुई वोटों की गिनती में लालू की पार्टी को सबसे ज्‍यादा सीटें मिली थीं। उनके दो बेटों सहित 80 विधायक चुने गए। उन्‍होंने दोनों बेटों को सरकार में बड़ा ओहदा दिलवाया। तेजस्‍वी को उप मुख्‍यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्रालयों का जिम्‍मा सौंपा गया है। जबकि, तेजस्‍वी के भाई तेज प्रताप यादव को भी कई अहम विभागों का मंत्री बनाया गया है।

छोटे बेटे तेजस्‍वी को नया ओहदा दिया जाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि लालू ने उन्‍हें अपना राजनीतिक वारिस बनाने का तय कर लिया है। लालू चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के चलते चुनाव लड़ने के अयोग्‍य हो चुके हैं। उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्‍य हैं।