श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में एक युवती से गैंगरेप किया गया है। गैंगरेप से पीड़ित युवती ने 5 लोगों पर इसका आरोप लगाया है। ओरोपयों में सीमा सुरक्षा बल के 3 जवान भी शामिल हैं। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर उनको हिरासत में ले लिया है। गैंगरेप का यह मामला श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना इलाके से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए गाय का घी लेने के लिए रात को रायसिंहनगर स्थित एक निजी डेयरी पर गई थी। वहां उसे 5 युवकों ने पकड़ लिया। वे उसे जबरन एक कमरे में ले गए। बाद में उसके साथ कमरे में पांचों ने बारी-बारी से रेप किया। पीड़िता किसी से तरह से खुद को छुड़वाकर वहां से भागी और परिजनों को बचाया।
  उन्होंने बताया कि पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ बीएसएफ के 3 जवानों सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। रायसिंहनगर पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई मामले की जांच कर रही हैं। पीड़िता के 164 में बयान भी दर्ज करवाए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी कर लिया है। पीड़िता डेयरी संचालकों को जानती थी। 
  गैरतलब है कि राजस्थान में एक बार फिर से रेप और गैंगरेप की वारदातों में इजाफा होने लगा है। हाल ही के दिनों में प्रदेश विभिन्न थानों में रेप और गैंगरेप के कई मामले दर्ज हुए हैं। वहीं हाल ही में चूरू जिले में चाचा द्वारा नाबालिग भतीजी से और चित्तौड़गढ़ में भाई द्वारा नाबालिग सौतेली बहन से रेप किए जाने की भी घिनौनी वारदातें सामने आई हैं।