नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संविधान दिवस के अवसर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इतना अपमान झेलने के बाद भी बाबा साहेब अंबेडकर ने कभी भारत छोड़ने की बात नहीं की। गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म अभिनेता आमिर खान ने असहिष्णुता के मुद्दे पर देश छोड़ने की बात कही थी। माना जा रहा है कि उनके इस बयान पर आज राजनाथ सिंह ने आमिर का नाम लिए बिना इशारों इशारों में ही जवाब दिया है।

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर एक प्रस्ताव पारित कर संसद संविधान के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दोहराएगी। आज से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिनों में सिर्फ इसी मुद्दे पर चर्चा होगी। संसदीय इतिहास में यह तीसरा मौका है, जबकि किसी विशेष मुद्दे पर संसद की विशेष बैठक हो रही हो। 1997 में आजादी के पचास साल पूरे होने पर और 2012 में संसद की पहली बैठक के साठ साल पूरे होने पर विशेष बैठकों का आयोजन हो चुका है। इस बार डॉक्टर अंबेडकर की 125वीं जयंती पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।