जयपुर । राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी राजस्थान में पहुंची नहीं है लेकिन इससे पहले ही इसके विरोध की चर्चाओं को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार तेज होता जा रहा है अब इस मामले को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने बड़ी चेतावनी दी है। मंत्री मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा जो रोकेगा वह काम से जाएगा मंत्री के इस बयान के बाद भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सियासत और गरमा गई है. इससे पहले पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं जो यात्रा को रोक सके।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दिसंबर के पहले सप्ताह राजस्थान पहुंचना प्रस्तावित है इस यात्रा को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच यात्रा का विरोध करने को लेकर खबरें और बयानबाजी सामने आ रही है. ऐसी बयानबाजी करने वालों को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ी चेतावनी दी है. राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि यात्रा कोई भी नहीं रोकेगा. जो रोकेगा वो काम से जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है राहुल गांधी की यात्रा को रोके. हम किस लिए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि न ये यात्रा कोई रोकेगा और ना ही रुकेगी। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हमारे क्षेत्र से गुजरेगी परसादीलाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी देश में बढ़ रही बेरोजगारी, लोकतंत्र को मजबूत करने, आम आदमी की आवाज उठाने और महंगाई को लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. परसादीलाल मीणा ने कहा कि दौसा जिले में पेयजल को लेकर जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है उसका शुभारंभ भी राहुल गांधी के हाथों करवाया जाए।